क्रिकेट में फिक्सिंग (Match Fixing) का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 2022 में खेले गये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैचों में से 13 ऐसे थे जो संदेह के दायरे में आए. स्पोर्टराडार इंटीग्रिटी सर्विसेज’ द्वारा प्रकाशित समीक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी मिली. ‘स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज’ इकाई ‘इंटीग्रिटी’ विशेषज्ञों की एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय टीम है जो अनियमित सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग और खेलों में अन्य तरह के भ्रष्टाचार का विश्लेषण करती है.
‘सट्टेबाजी, भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग’ के शीर्षक वाली 28 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2022 में 92 देशों में 12 खेल स्पर्धाओं में 1212 मैच ऐसे थे जिन पर संदेह था. फुटबॉल में 775 मैचों में भ्रष्टाचार हो सकता है. इस सूची में बास्केटबॉल दूसरे नंबर पर है जिसके 220 मैच संदिग्ध थे जबकि लॉन टेनिस के 75 मैचों पर सवाल खड़ा हुआ.
दिलचस्प बात यह है कि 12 खेलों में क्रिकेट में केवल 13 मैच थे जो कथित रूप से भ्रष्टाचार से लिप्त हो सकते हैं. जिससे यह खेल सूची में छठे स्थान पर है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक साल में खेल के लिए ये 13 क्रिकेट मैच सबसे ज्यादा हो सकते हैं.