वैभव सूर्यवंशी का धमाका: यूथ वनडे में लगाए 14 सिक्स, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
By : hashtagu, Last Updated : December 12, 2025 | 3:55 pm
दुबई, यूएई: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शुक्रवार को यूएई के खिलाफ खेले गए U-19 एशिया कप वनडे में इतिहास रच दिया। वैभव ने 95 गेंदों में 171 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 14 सिक्स और 9 चौके शामिल थे। 180 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने न सिर्फ भारतीय टीम को यूथ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की, बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 2008 में बना 12 सिक्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इस पारी के दौरान, वैभव ने महज 56 गेंदों में शतक पूरा किया और अपनी बल्लेबाजी से यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया। भारत ने इस मैच में कुल 433 रन बनाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जो पिछले साल ढाका ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाए थे (425 रन)। वैभव के अलावा एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए 69-69 रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी के टॉप-3 रिकॉर्ड:
-
यंगेस्ट बैटर to score a century in Syed Mushtaq Ali:
वैभव ने 14 साल की उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाकर सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 2 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। -
Youngest IPL Player to score a fifty:
वैभव सूर्यवंशी IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया। -
Youngest T20 Centurion:
वैभव सूर्यवंशी 14 साल 32 दिन की उम्र में T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया।
वैभव सूर्यवंशी के इन रिकॉर्ड्स ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक चमकता सितारा बना दिया है और भविष्य में उनके द्वारा और भी बड़े कारनामे देखने की उम्मीद है।




