“विराट-रोहित को कब रुकना है, ये वही तय करेंगे” – दीप दासगुप्ता का बड़ा बयान
By : hashtagu, Last Updated : September 4, 2025 | 1:46 pm
Rohit-Kohli: पूर्व भारतीय विकेटकीपर और क्रिकेट विश्लेषक दीप दासगुप्ता ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर करारा जवाब दिया है। उनका कहना है कि यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है कि ये दिग्गज खिलाड़ी कब क्रिकेट छोड़ें। दासगुप्ता ने साफ कहा – “जब हमने उन्हें खेलने को नहीं कहा था, तो रुकने को कहने का हक भी हमें नहीं है। वे जब चाहें, तब रुकें – यह फैसला सिर्फ उन्हीं का होगा।”
गौरतलब है कि कोहली और रोहित अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए उपलब्ध हैं। इस फॉर्मेट की लोकप्रियता अब टी20 और टेस्ट से पीछे मानी जाती है, लेकिन दासगुप्ता का मानना है कि चयन का आधार केवल प्रदर्शन होना चाहिए, उम्र या सीनियरिटी नहीं।
उन्होंने कहा, “हम एक प्रदर्शन आधारित इंडस्ट्री में हैं। जब तक खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए। हाल ही में रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें आईं हैं, जिसमें वे फिट नजर आ रहे हैं। वे अभी भी चुनौती के लिए तैयार हैं।”
दासगुप्ता ने यह भी कहा कि ये सोचना गलत है कि सिर्फ उम्र के कारण सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। उनके मुताबिक, “अगर कोहली और रोहित में अब भी भूख है, तो वे जरूर खेलते रहेंगे।” उन्होंने 2027 तक दोनों खिलाड़ियों के खेलने की संभावना को भी खारिज नहीं किया।
उन्होंने बताया कि वनडे फॉर्मेट में बने रहने के लिए कई रास्ते हैं — आईपीएल, विजय हजारे ट्रॉफी, या इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाकर घरेलू 50 ओवर के मुकाबले खेलना। “अगर वो चाहें, तो इंग्लैंड जाकर 50 ओवर के मैच खेल सकते हैं। वहां ये विकल्प खुला है। साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में भी संभवतः मौके हो सकते हैं। लेकिन मूल बात यह है कि भूख होनी चाहिए। और अगर वो है, तो रास्ते निकल ही आते हैं।”
दासगुप्ता के इस बयान से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के भविष्य का फैसला केवल उनके प्रदर्शन और इच्छा पर आधारित होना चाहिए, न कि सार्वजनिक दबाव या उम्र के आधार पर।



