विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे, जय शाह ने दी बधाई

By : hashtagu, Last Updated : August 18, 2023 | 6:22 pm

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jai Shah) ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर बधाई दी है। 18 अगस्त, 2008 को युवा विराट कोहली, जो उस समय 19 साल और 287 दिन के थे। उन्होंने दांबुला में खेले गए वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके कुछ ही महीने बाद उन्होंने मलेशिया में टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाया। तब से कोहली सभी प्रारूपों में भारत के लिए रन मशीन बन गए।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मुकाम को हासिल करने के लिए आपको बधाई। आपके जुनून, दृढ़ता और उपलब्धियों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। आपको आगे भी इस तरह की सफलता मिलती रहे इसकी हम कामना करते हैं।

कोहली ने इंस्टाग्राम पर पिछले साल मेलबर्न में पुरुष टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी की एक तस्वीर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर आभार व्यक्त किया।

अब तक, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 501 मैचों में 53.63 के औसत से 76 शतक और 131 अर्द्धशतक सहित 25,582 रन बनाए हैं। 34 वर्षीय कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे और वह शुक्रवार से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन टी20 मैचों का भी हिस्सा नहीं हैं। कोहली अब 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों की मेजबानी में होने वाले 50 ओवर के एशिया कप 2023 में भारत के लिए एक्शन में लौटेंगे।

यह भी पढ़ें : अजय राय बोले – अमेठी से ‘राहुल गांधी’ लड़ेंगे चुनाव