हम हारे पर डगमगाए नहीं: चैंपियन बनने की राह पर भारतीय महिला टीम
By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 10:42 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 10:42 pm
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने संघर्ष और जज़्बे से सभी का दिल जीत लिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने हार के बाद भी कभी हिम्मत नहीं हारी और अब खिताब के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
वर्ल्ड कप की शुरुआत भारतीय टीम के लिए आसान नहीं थी। लीग मैचों में भारत को सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, चार बार की चैंपियन इंग्लैंड और पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। इन हारों के बाद टीम को आलोचनाओं का दौर भी झेलना पड़ा, लेकिन खिलाड़ियों ने अपना फोकस और आत्मविश्वास बनाए रखा।
36 वर्षीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हम जानते हैं हार के बाद कैसा महसूस होता है, लेकिन अब हम जीत का एहसास करना चाहते हैं। हमने मेहनत की है और उम्मीद करते हैं कि फाइनल में सब कुछ टीम के लिए बेहतर हो।” उन्होंने आगे कहा, “तीन बड़ी हार के बावजूद टीम कभी घबराई नहीं। हम एक-दूसरे के लिए पॉज़िटिव रहे, अपनी गलतियों को सुधारा और हर मैच को जीतने के इरादे से खेले।”
फाइनल मुकाबले को लेकर हरमन ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत है। उनके पास अच्छा गेंदबाजी अटैक और बैटिंग में गहराई है। लेकिन हमारी टीम भी आत्मविश्वास से भरी है और मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार है। कल का मैच रोमांचक होगा और हम उसका लुत्फ उठाएंगे।”
हरमनप्रीत ने 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता था। अब वह चाहती हैं कि इस बार की जीत भारतीय महिला क्रिकेट में 1983 की तरह बड़ा बदलाव लाए। उन्होंने कहा, “अगर भारत जीतता है, तो महिला क्रिकेट को नया मुकाम मिलेगा। देशभर में महिला क्रिकेट देखने वालों की संख्या बढ़ेगी और फैंस का प्यार और समर्थन और गहरा होगा।”
टीम इंडिया अब उस ऐतिहासिक पल से बस एक कदम दूर है, जब हार के सफर से निकली ये टीम पूरी दुनिया के सामने विजेता बनकर उभरेगी।