SRH vs KKR: हैरी ब्रूक के शतक की मदद से हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रनों से हरा दिया

SRH vs KKR: ईडेन गॉर्डन में हैदराबाद (Hyderabad) ने सभी को चौंकाते हुए कोलकाता को 23 रन से हरा दिया. वास्तव में बहुत हद तक मैच की तस्वीर पहली पाली में तभी साफ हो गयी थी,

  • Written By:
  • Updated On - April 15, 2023 / 12:03 AM IST

SRH vs KKR: ईडेन गॉर्डन में हैदराबाद (Hyderabad) ने सभी को चौंकाते हुए कोलकाता को 23 रन से हरा दिया. वास्तव में बहुत हद तक मैच की तस्वीर पहली पाली में तभी साफ हो गयी थी, जब हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया. और इस बड़े स्कोर का दबाव उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों की शारीरिक भाषा में साफ तौर पर झलका. रहमनुल्लाह गुरबाज (0) खाता भी नहीं खोल सके, तो इंपैक्टर प्लेयर वेंकटेश अय्यर (10), सुनील नरेन (0) और आंद्रे रसेल (3) सस्ते में आउट हुए, तो स्कोर 11वें ओवर में 5 विकेट पर 96 रन हो गया, लेकिन यहां से कप्तान नितीश राणा (75) और रिंकू सिंह (58) रन ने हैदराबाद के बॉलरों से अच्छा लोहा लिया, लेकिन जरूरी रन औसत इतना ज्यादा था कि कभी लगा ही नहीं कि मैच हैदराबाद के हाथों से किसी पल भी निकल गया है. केकेआर कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 205 रन बना सके. और हैदराबाद ने खुद को बाकी मैचों के लिए होप देते हुए 23 रन से मुकाबला जीत लिया. कुल मिलाकर हैरी ब्रुक (नाबाद 100) ने जो प्रहार केकेआर पर किया था, उसने बड़ा अंतर साबित किया.