नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब आरसीबी ने अपने नाम किया। अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 114 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था। एक तरफ आरसीबी की टीम थी जो टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल मुकाबला खेल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ पहले सीजन में फाइनल में आकर चूकने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स थी।
2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, अपनी पसंद के हिसाब से बल्लेबाजी चुनी और फिर ओपनरों ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। यहां से ऐसा लगा कि दिल्ली स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट सेट करेगी।
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया था। खास तौर पर युवा भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने बैंगलोर की हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। मगर, इसके बाद मैच ऐसा पलटा की दिल्ली ने अपनी हार की कहानी खुद लिख दी। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि पहली 6 ओवर में इतनी खतरनाक बल्लेबाजी करने वाली टीम मात्र 23 रन पर अपने 7 विकेट खो देगी।
एक ओवर में आए 3 विकेटों ने दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल और लेग स्पिनर आशा शोभना ने भी दिल्ली को संभलने का मौका नहीं दिया। इस तरह 64 पर कोई विकेट नहीं गंवाने वाली दिल्ली ने अगले 23 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए।
दिल्ली ने शैफाली वर्मा (44) और मेग लैनिंग (23) रन की बदौलत 114 रन जोड़े। वहीं, आरसीबी से श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए। जवाब में आरसीबी से डिवाइन (32) और स्मृति मंधाना (31) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।
That Trophy-Lifting Moment! 🙌 🙌
Royal Challengers Bangalore captain Smriti Mandhana receives the #TATAWPL Trophy 🏆 from the hands of Mr Roger Binny, President, BCCI and Mr Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI 👏 👏#Final | @JayShah | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/pYrNYkZdca
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024