सूरज की तपिश ने प्रदेश में तापमान का पारा चढ़ने लगा है। यहां करीब 45 डिग्री के करीब पारा चल गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने रायपुर-बिलासपुर में लू चलने का अलर्ट (Heat wave alert in Raipur-Bilaspur) जारी किया है। प्रदेश में तापमान 45 डिग्री (Temperature 45 degrees in the state) के करीब पहुंच गया है।