महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें टारगेट करना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महंगा पड़ रहा है। अब फडणवीस सरकार
अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उपमुख्यमंत्री शिंदे ने सोमवार देर रात कहा कि वह आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं करते हैं और अपने काम के जरिए इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक गीत के माध्यम से अपमानित करने की कोशिश की है, यह गलत है।
बता दें, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था।
कोलंबकर ने आईएएनएस से कहा, " एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं वो बहुत खुश हैं। आपने देखा होगा कि वो कितने खुश नजर आ रहे थे।"
हालांकि, अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर संशय बना हुआ है। भाजपा विधायक चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए।
एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में एकनाथ शिंदे की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़ा होगा।
इससे पहले 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर आगे लिखा कि "उनके कांपते गर्म हाथों ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया और आग्रह किया कि प्रदेश में एक बार फिर हमारी सरकार बने।"