ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि देश के बाहर से छात्र वीजा के लिए आवेदन करने का शुल्क 127 पाउंड बढ़कर 490 पाउंड हो जाएगा, जो देश में आवेदन के लिए ली जाने वाली राशि के बराबर होगा।