भारत में हैकिंग खतरे की अधिसूचना जांच में शामिल होने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम को भेजेगा एप्पल

By : hashtagu, Last Updated : November 24, 2023 | 6:12 pm

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। एप्पल (Apple) पिछले महीने कुछ भारतीय राजनेताओं को धमकी भरे नोटिफिकेशन मिलने के मुद्दे की गहराई से जांच के लिए एक्सपर्ट्स की एक टीम भेज रहा है, जिसमें उन्हें स्टेट-स्पॉन्सर्ड हैकर्स द्वारा उनके डिवाइस को निशाना बनाने की चेतावनी दी गई है।

विश्वसनीय सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि एप्पल टीम में टेक्निकल और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स शामिल हैं और इस मुद्दे पर आगे विचार करने के लिए जल्द ही भारत का दौरा करेंगे।

धमकी भरे नोटिफिकेशन की जांच वर्तमान में भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) द्वारा की जा रही है।

अक्टूबर में, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस के पवन खेड़ा और शशि थरूर, आप के राघव चड्ढा, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहित विपक्षी सांसदों ने कहा कि उन्हें एप्पल की ओर से एक अधिसूचना में कहा गया है कि उनके डिवाइस को स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

एप्पल ने उन व्यक्तियों को “अलर्ट नोटिफिकेशन” भेजा, जिनके अकाउंट लगभग 150 देशों में हैं।

कंपनी ने स्पष्ट किया, कि वह धमकी भरे नोटिफिकेशन का श्रेय किसी स्पेसिफिक स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स को नहीं देती है।

एप्पल ने कहा कि यह संभव है कि एप्पल के धमकी भरे नोटिफिकेशन कोई अलार्म हो सकता हैं।

टेक जायंट ने एक बयान में कहा, “स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स वित्त पोषित और परिष्कृत हैं और उनके हमले समय के साथ बढ़ते जाते हैं। ऐसे हमलों का पता लगाना खतरे के खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है जो अक्सर अपूर्ण होते हैं। यह संभव है कि कुछ एप्पल खतरे की सूचनाएं गलत अलार्म हो सकती हैं या कुछ हमलों का पता नहीं चल पाता है।”