सैन फ्रांसिस्को, 9 नवंबर (आईएएनएस)। स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप (Snap) ने सोशल मैसेजिंग कंपनी को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से किए गए पुनर्गठन के तहत प्रोडक्ट मैनेजमेंट टीम के लगभग 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बताया कि छंटनी किसी एक उत्पाद से संबंधित नहीं थी और निर्णय लेने की गति को बढ़ावा देने तथा ओवरहेड खर्च को कम करने के कंपनी के लक्ष्य का हिस्सा थी।
नौकरी में कटौती स्नैप द्वारा हाल ही में तीसरी तिमाही का परिणाम जारी करने के बाद हुई है जिसमें विश्लेषकों की अपेक्षाओं को पछाड़ते हुए इसकी कुल बिक्री 5 प्रतिशत (साल-दर-साल) बढ़कर 1.19 अरब डॉलर हो गई।
स्नैप ने निवेशकों को बताया कि पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के कारण मेटा की तरह उसके विज्ञापनों में भी हाल में कुछ रुकावटें दिखी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, स्नैप ने कहा कि वह “युद्ध की अप्रत्याशित प्रकृति के कारण” औपचारिक निर्देश जारी नहीं करेगा।
सितंबर में, स्नैप ने अपने ऑग्मेंटेड रियलिटी (एआर) उद्यम प्रभाग से लगभग 170 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया और इकाई बंद कर दी।
स्नैप के सीईओ इवान स्पीगल ने कर्मचारियों को लिखे एक नोट में कहा कि जब से उन्होंने पहली बार एआर एंटरप्राइज रणनीति अपनानी शुरू की है तब से कई चीजें बदल गई हैं।
पिछले साल, कंपनी ने अपने 6,400 कर्मचारियों में से 20 प्रतिशत कार्यबल – यानी लगभग 1,280 कर्मचारियों – को यह कहते हुए निकाल दिया था कि उसे “कम राजस्व वृद्धि के परिणामों का सामना करना होगा और बाजार के माहौल के अनुकूल होना होगा”।
कंपनी के अनुसार, वर्तमान में उसके पास लगभग पांच हजार कर्मचारी हैं।