सिर्फ बच्‍चों तक सीमित नहीं है ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’: निर्माता शरद देवरंजन

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीरीज को लेकर निर्माता शरद देवरंजन (Sharad Devranjan) ने इसे बनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि वे इस कहानी की पहुंच सिर्फ बच्चों तक नहीं ले जाना चाहते थे।

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2023 / 11:41 AM IST

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीरीज को लेकर निर्माता शरद देवरंजन (Sharad Devranjan) ने इसे बनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि वे इस कहानी की पहुंच सिर्फ बच्चों तक नहीं ले जाना चाहते थे।

उसी के बारे में विस्तार से बताते हुए ग्राफिक इंडिया के सह संस्थापक ,सीईओ और शो के निर्माता और कार्यकारी निर्माता शरद ने कहा, ”हमने कहानी कहने को एक महाकाव्य ब्लॉकबस्टर के रूप में देखा जो 8 से 80 वर्ष की आयु के व्यापक दर्शकों को आकर्षित करेगा। हम इस कहानी को सिर्फ बच्चों तक नहीं पहुंचाना चाहते थे। हमने अपनी सीरीज को हनुमान जी की कहानियों के एक ऐसे क्षेत्र पर केंद्रित करने का निर्णय लिया, जिस पर शायद ही कभी विस्तार से चर्चा की गई हो।”

उन्होंने आगे कहा कि पिछले संस्करणों में एक या दो मूल कहानियां बताई गई हैं जिनमें एक बच्चे के रूप में शरारती युवा हनुमान की कहानियां या पूरी तरह से बड़े होकर अपनी जीत और पूरी शक्तियों के साथ लंका पर छलांग लगाने की कहानियां शामिल हैं।

निर्माता ने कहा, ”हम भगवान हनुमान की आंतरिक यात्रा की कहानी तलाश रहे हैं। हमारी सीरीज हनुमान की एक साधारण वानर से अमर प्राणी बनने की यात्रा की कहानी बताती है।”

सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान 3’ ,12 जनवरी, 2024 से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।