हरदा भेजी जा रही है 115 एम्बुलेंस, अलर्ट पर अस्पताल
By : dineshakula, Last Updated : February 6, 2024 | 2:54 pm
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया है कि हरदा में भोपाल से 20 एवं अन्य ज़िलों से कुल मिलाकर 115 एम्बुलेंस भेजी जा रही है। तीन अतिरिक्त एम्बुलेंस में बर्न संबंधी उपकरण एवं दवाएं भेजी जा रही हैं।
शुक्ला ने आगे बताया कि मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गयी है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ित के लिए रिजर्व रखे गए हैं।
बता दें कि मंगलवार की सुबह हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। फैक्ट्री मलबे में बदल गई है तो वहीं आसपास के मकान में भी नुकसान हुआ है।