घर में ‘डिलवरी बॉय’ पर 2 पिटबुल डॉग बने आदमखोर! हमले में लहूलुहान….VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : July 13, 2024 | 9:24 pm
रायपुर। रहीशी में खतरनाक कुत्तों को घर में पालने का शौक है तो सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन कभी-कभी कुत्ते के मालिक की थोड़ी सी चूक उन्हें आदमखोर बना डालता है। वैसे अक्सर कुत्तों के हमले में मासूम बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों के जान गंवाने की खबरें सुर्खियों में आती रहती है। राजधानी रायपुर में एक ऐसा ही वाक्या हुआ, लेकिन गनीमत रही कि जान तो नहीं गई लेकिन एक डिलवरी बाय लहूलुहान (Delivery by blood) हो गया।
शुक्रवार को अनुपम नगर में युवक सलमान खान पार्सल छोड़ने डॉक्टर के घर गया था इसी दौरान पिटबुल (2 Pitbull dogs) ने अपने जबड़े से युवक के हाथों को नोंच दिया। वहीं दूसरा डॉग युवक के पैरों झपट्टा मार दिया और युवक पूरा लहू लुहान हो गया। ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

आपको बता दे कि कालीमाता वार्ड के यहां संध्या राव नाम की महिला रहती है जो पेशे से डॉक्टर है। उन्होंने घर में 3 डॉग्स पालकर रखे हैं। इसमें दो पिटबुल ब्रीड और एक दूसरी ब्रीड का है। भौंकते हुए उसके पास पहुंचे और पैर-हाथ को जबड़े में फंसा लिया।
- दोनों कुत्तों के अटैक से डिलीवरी बॉय घबराकर बाहर की तरफ भागा। इसके बाद भी डॉग युवक को लगातार काटते रहे…..एक पिटबुल ने युवक के हाथों को अपने जबड़े पर दबा लिया। वहीं दूसरे ने उसके पैर पर झपट्टा मार दिया।
इस पूरी घटना के दौरान युवक बचाओ-बचाओ कहते हुए जोर जोर से चीखने लगा। आसपास के घरों के लोग बाहर तो निकले लेकिन किसी ने भी पिटबुल के आसपास जाने की हिम्मत नहीं की। इस बीच पड़ोसियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। इसी दौरान युवक अपनी जान बचाते हुए सड़क के किनारे खड़ी एक कार पर चढ़ गया। कार की हाइट अधिक होने की वजह से पिटबुल चढ़ नहीं पाया। युवक के शरीर से इतना खून बह रहा था कि कार पर भी फैल गया। इसे देखकर साफ नजर आ रहा है युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें : अपरोजय ‘बृजमोहन’ की गढ़ में क्यों है ‘दावेदारों’ की खामोशी! BJP-कांग्रेस में ‘गुप्त’ चक्रव्यूह रचना
यह भी पढ़ें : श्रीरामलला की भक्ति में सागर में डूबी ‘विष्णुदेव’ सरकार! तस्वीरों दिखी में अगाध श्रद्धा…प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना