अपरोजय ‘बृजमोहन’ की गढ़ में क्यों है ‘दावेदारों’ की खामोशी! BJP-कांग्रेस में ‘गुप्त’ चक्रव्यूह रचना
By : madhukar dubey, Last Updated : July 13, 2024 | 8:45 pm
- खैर, अब हालात बदल चुके हैं, कि अपने गढ़ रायपुर दक्षिण में अपराजेय रहे बृजमोहन अग्रवाल रायपुर संसदीय सीट से सांसद हैं। ऐसे में इनकी खाली सीट पर जहां तक भाजपा का सवाल है कि वह अपने कद्दवार नेता बृजमोहन की रजामंदी पर ही उम्मीदवार चुनावी रण में उतारेगी। जबकि कांग्रेस के लिए इस सीट पर पार पाना टेढ़ीखीर ही साबित होगा। भाजपा की अपराजेय वाली इस सीट पर देखा जाए तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से कोई दावेदार खुलकर सामने नहीं आ रहा है। क्योंकि जिनके मन में चुनाव लड़ने की इच्छा है, उन्हें पता है कि जिसे संगठन टिकट देगा, उनका समर्थन करना ही पड़ेगा। कांग्रेस में बीते विधानसभा चुनाव की तरह दावेदारों की दावेदारी समाने नहीं आ रही है। ये दीगर बात है कि पर्दे के पीछे दोनों ही पार्टियों के कई नेता टिकट की जुगाड़ में लगे हों।
भाजपा में कुछ इस तरह का माहौल! इनके नामों की चर्चाएं तेज हैं
भाजपा के लिए रायपुर दक्षिण सीट एक सेफ जोन है, जहां चर्चा है कि इस सीट पर सांसद सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदारनाथ गुप्ता सहित कई और नेता हैं। वैसे राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इस सीट पर अगर बृजमोहन अग्रवाल के पसंद का उम्मीदवार होगा तो उसकी रिकार्ड जीत तय है। क्योंकि बीजेपी इस अपराजेय गढ़ को कभी खाेना नहीं चाहेगी। जहां तक ‘बृजमोहन’ का सवाल है वे पार्टी के कर्मनिष्ठ और समर्पित नेता की है। पार्टी और संगठन के किसी फैसले का वह पूरी ताकत के साथ समर्थन करते हैं और खुद के लक्ष्य और पार्टी के उदेश्य को पूरा करने में वह कीर्तिमान रचते हैं। जिसे उन्होंने अपनी रिकार्ड जीत से यह संदेश भी दे दिया है।
- इसके पीछे कारण है कि बृजमोहन अग्रवाल के सियासी दरबार में सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ उनका दिल का रिश्ता है। उनमें कार्य करने की क्षमता भी बड़ी गजब की है। कुल मिलाजुलाकर माना जा रहा है कि बृजमोहन की सहमति रायपुर दक्षिण के उम्मीदवारी के बारे में भाजपा लेगी। हो सकता है कि संभावित नाम भी तय हो चुके हो, लेकिन अभी पूरे पत्ते नहीं खोले जा रहे हो। लेकिन इतना तो तय है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा पर बृजमोहन अग्रवाल का जादू आज भी बरकरार है और आने वाले समय में भी रहेगा।
कुछ इन सियासी हालातों से जूझ रही कांग्रेस
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को जीतने कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। संगठन इस बार किसी चर्चित चेहरे को मौका देने का मन बना रहा है, ताकि भाजपा के अजेय किले को भेद सके। वहीं बाहरी प्रत्याशी को लेकर अभी से कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। ऐसे में संगठन के सामने चेहरा तय करने का दबाव भी बढ़ गया है। दक्षिण के लिए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता दावेदारी पेश कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी इस बार का इस समय से पहले प्रत्याशी का नाम घोषित कर दे, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी करने के लिए मिल सके।
-
किसी चर्चित चेहरे को मौका देने का मन
कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट की बूथ कमेटियों को दुरुस्त करने तैयारियां तेज कर दी है। दावेदारों को लेकर संगठन भी हड़बड़ी में नजर नहीं आ रहा है। चुनाव में फंड के साथ समन्वय और बेहतर प्रत्याशी समेत कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन पार्टी चाहती है कि किसी चर्चित चेहरे को मौका दिया जाए, ताकि भाजपा के अजेय किले को कांग्रेस भेद सके।
यह भी पढ़ें : श्रीरामलला की भक्ति में सागर में डूबी ‘विष्णुदेव’ सरकार! तस्वीरों दिखी में अगाध श्रद्धा…प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना