850 श्रद्धालुओं का जत्था ‘अयोध्या धाम’ के लिए रवाना…मंत्री ‘टंकराम वर्मा’ ने दिखाई हरी झंडी

By : hashtagu, Last Updated : August 27, 2024 | 8:17 pm

  • राजस्व मंत्री वर्मा ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
  • रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) की पहल पर शुरू की गई श्री रामलला दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही विशेष ट्रेन से मंगलवार को 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना (Group of 850 devotees leaves for Ayodhya Dham) हुआ। रायपुर रेल्वे स्टेशन पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Revenue Minister Tankram Verma) ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

    • इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुगणों ने भगवान राम की जय-जयकार करते हुए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। ट्रेन में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए भक्तिमय माहौल में श्री रामलला के दर्शन को जा रहे हैं। इस दौरान,प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू, नन्दे साहू, राजीव अग्रवाल , छगनलाल मूंदड़ा,लीलाधर चंद्रकार सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

    रामलला दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों ने मुख्यमंत्री साय का श्री रामलला दर्शन के लिए योजना की शुरूआत के लिए आभार माना और कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन का अवसर सहज सुलभ हुआ है। हमें इसकी बहुत खुशी हो रही है। अयोध्या में श्री रामलला का भव्य और सुंदर मंदिर बनाया गया है। यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को काशी विश्वनाथ जी के दर्शन का लाभ भी प्राप्त होगा।

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस ‘कार्यकर्ताओं’ पर ने पुलिस भांजी तो ‘भूपेश’ का X पर ट्वीट…सत्ता ‘उलटती-पलटती’ रहती है…

    यह भी पढ़ें : भूपेश के काफिला रोकने का विवाद गहराया! आरोपियों के साथ थाने में मारपीट तो इधर कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां