आदानी समूह का ₹60,000 करोड़ का निवेश: छत्तीसगढ़ में विकास की नई राह

बैठक में आदानी ने कहा कि इस निवेश से छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और नयी नौकरियों के सृजन तथा आर्थिक विकास में तेजी आएगी।

  • Written By:
  • Updated On - January 12, 2025 / 02:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री, विष्णु देव साईं (Vishnu Deo Sai) के साथ एक बैठक में, आदानी समूह के चेयरमैन, गौतम आदानी ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए ₹60,000 करोड़ के एक महत्त्वपूर्ण निवेश की घोषणा की। इस पहल से राज्य की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी।

बैठक में आदानी ने कहा कि इस निवेश से छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और नयी नौकरियों के सृजन तथा आर्थिक विकास में तेजी आएगी। साथ ही, समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए भी ₹5,000 करोड़ का पैसा निर्धारित किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक ढांचे में मजबूती आएगी।

मुख्यमंत्री की सलाह पर, आदानी ने राज्य सरकार को यह आश्वासन भी दिया कि अगले चार वर्षों में आदानी समूह द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन सहित विभिन्न सामाजिक हितकारी पहलों के लिए CSR के तहत और इससे परे ₹10,000 करोड़ का प्रेरणा(impetus) प्रदान किया जाएगा। यह कदम न केवल सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देगा बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Adani And Sai

बैठक में आगे यह भी चर्चा हुई कि छत्तीसगढ़ में रक्षा-उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर्स की स्थापना तथा एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के संभावित सहयोग पर भी विचार विमर्श होगा। विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले ये सहयोग राज्य की औद्योगिक और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ निवेशकों के विश्वास को भी मजबूत करेगा।

इस निवेश योजना से आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ की आर्थिक वृद्धि, रोजगार के अवसरों में वृद्धि एवं औद्योगिक विकास को नयी दिशा मिलने की अपेक्षा जताई जा रही है। राज्य सरकार और आदानी समूह के बीच हुई यह पहल छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, जिससे प्रदेश को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मान्यता प्राप्त होगी।