भूपेश ने BJP पर छोड़े ‘सियासी’ तीर-बोले, विपक्ष को ‘डराने’ की कोशिश! कई मुद्दे पर घेरा

By : hashtagu, Last Updated : February 1, 2024 | 2:26 pm

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) अपने तमाम राज्यों के दौरे से वापस लौट आए है। उन्होंने आते ही बीजेपी पर सियासी वार (Political attack on BJP) किए हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा- छापों के जरिए हमारे नेताओं को डराया जा रहा है। कुछ दिन पहले EOW ने भी FIR की थी, वो संकेत था कि अब सत्ता इनको मिल गई है तो एक-एक करके यह बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। पहले तो उसमें इतने नेताओं के नाम लिखे, उसके बाद लिख दिया अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता। इनको आरोपी से मतलब नहीं है, अपराध से मतलब नहीं है, इन्हें केवल कांग्रेस से मतलब है।

  • विपक्ष के नेताओं को डराने की कोशिश
  • बघेल ने कहा कि बीजेपी को सीधा विपक्ष के नेताओं से मतलब है, इसलिए वे कांग्रेस कार्यकर्ता लिख रहे हैं। यह सीधा-सीधा डराने की कोशिश की जा रही है। हम सब अमरजीत भगत समेत अपने साथियों के साथ हैं। जो लड़ाई लड़नी पड़ेगी, हम जरूर लड़ेंगे।

कांग्रेस सरकार में कभी कैंप पर नहीं हुआ हमला

नक्सली मुठभेड़ को लेकर बघेल ने कहा कि गृह मंत्री नक्सलियों से टेलीफोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने वाले थे। 5 साल तक हमारी सरकार रही, हमारे शासनकाल में जवानों की शहादत हुई, लेकिन कैंप पर हमला नहीं हुआ। नक्सलियों के गढ़ में जाकर हमारे जवानों ने लड़ाइयां लड़ी, लेकिन बीजेपी की सरकार जैसे ही आई वैसे ही कैंपों पर हमला शुरू हो गया हैं। मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए।

घोषणाओं पर नहीं हो रहा अमल

साय कैबिनेट के फैसलों पर बघेल ने कहा कि 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं सप्लीमेंट्री बजट आए। उस बजट में महतारी वंदन योजना के लिए राशि भी रखी गई है, लेकिन अब तक इसका लाभ नहीं मिला। इसके लिए कोई नियम नहीं बना है, क्राइटेरिया नहीं तय की गई। धान MSP के 3100 रुपए को लेकर भी यही है कि अब करेंगे तब करेंगे। पहले तो वादा किया कि नगद बाटेंगे, पंचायत तक जाएंगे लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। महतारी वंदन योजना जो कि बजट में भी शामिल की गई थी, वह कम से कम महिलाओं को मिलना शुरू होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : झारखंड में नई सरकार को लेकर सस्पेंस बरकरार, चंपई सोरेन को अब तक राजभवन से नहीं मिला न्योता