Inside Story : ‘कोल स्कैम’ की डायरी ने ‘खोले’ राज! ‘और’ हो गया ‘सफेदपोशों’ का बंटाधार

By : hashtagu, Last Updated : February 1, 2024 | 2:53 pm

रायपुर। आज भी आयकर विभाग ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Former minister Amarjeet Bhagat) और उनके करीबियों के यहां छापे मारे। यह कार्रवाई लगातार कल से ही जारी है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक के यहां लाखों की नकदी और संपत्तियों के दस्तावेज (Property documents) भी मिले हैं। आयकर टीम ईडी की जांच में मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की टीम ने पूर्व मंत्री के पीए, उनके करीबी SIऔर व्यवसायी के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। सभी को हिरासत में लिया गया है। भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। 17 जनवरी को ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

घोटाले के सूत्रधार की डायरी में भगत का नाम

बताया जा रहा है कि कोयला घोटाले के सूत्रधार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की डायरी में अमरजीत भगत का नाम है और उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में है। भगत के अंबिकापुर के अलावा सीतापुर के बंगले में भी बुधवार को छापा मारा गया था।

अमरजीत भगत के रायपुर बंगले में भी जांच जारी

अमरजीत भगत के रायपुर स्थित आवास सरगुजा कुटीर में भी IT टीम दस्तावेज खंगाल रही है। करीब दो एकड़ में बंगला, मंदिर, गार्डन और दफ्तर है। छापे के बाद अमरजीत की तबीयत बिगड़ी थी। उन्होंने कहा कि, कार्रवाई परेशान करने के लिए की जा रही है।

पीए के घर लाखों की नगदी

बलरामपुर में अमरजीत भगत के निजी सहायक राजेश वर्मा के घर से लाखों रुपए नगद, जेवरात और कई जमीनों के दस्तावेज जब्त करने की खबर है। हालांकि आयकर अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। राजेश वर्मा शिक्षक और उनकी पत्नी नर्स हैं।

भगत के करीबी एसआई के घर भी जांच

भगत के नजदीकी एसआई रूपेश नारंग के घर टीम ने दबिश दी है। रूपेश नारंग रायपुर में थे। उन्हें आईटी की टीम ने पूछताछ के लिए रायपुर में ही हिरासत में लिया है। कांग्रेस शासनकाल में नारंग को सरगुजा क्षेत्र में प्रभावशाली पुलिस अधिकारी माना जाता था।

  • सिविल इंजीनियर भगत के बंगले में रखा
  • अमरजीत भगत के करीबी सिविल इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को टीम ने हिरासत में लिया है। उसे फुंदुरडिहारी से पकड़ा है और फिलहाल अमरजीत के घर में रखा है। वे अमरजीत भगत के राजदार भी हैं। अंबिकापुर के कांग्रेस कार्यालय का निर्माण भी टोप्पो ने कराया था।

करीबी कारोबारी के रायपुर ठिकानों पर छापे

रायपुर के उद्योगपति हरपाल सिंह अरोरा को टीम ने अंबिकापुर के एक होटल से उठा लिया है। उनके रायपुर स्थित संस्थानों पर आईटी जांच जारी है। वे मंगलवार को अंबिकापुर में एक शादी समारोह में आए थे। वे भगत के करीबी एवं बिजनेस पार्टनर हैं। रायपुर में उनकी कई बड़ी संपत्तियां हैं।

यह भी पढ़ें : भूपेश ने BJP पर छोड़े ‘सियासी’ तीर-बोले, विपक्ष को ‘डराने’ की कोशिश! कई मुद्दे पर घेरा