CG-PSC परीक्षा भर्ती ‘घोटाले’ पर बड़ी कार्रवाई! EOW में पूर्व ‘चेयरमैन सोनवानी’ सहित कई पर FIR
By : hashtagu, Last Updated : February 7, 2024 | 6:53 pm
- CGPSC की 2021-22 के परिणाम की सूची आई थी विवादों में
CGPSC की 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी है। आरोप है कि भर्ती में फर्जीवाड़ा और भाई-भतीजावाद किया गया है। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर होने के बाद 13 नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी थी। हालांकि कुछ तथ्यों को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने राज्य सरकार और PSC को निर्देशित किया था कि जो सूची याचिकाकर्ता ने पेश की है, उसके तथ्यों की सत्यता की जांच कर लें। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने पीएससी में सिलेक्ट अफसरों के रिश्तेदारों की लिस्ट दी है।
यह भी पढ़ें : मंत्री बृजमोहन से मिले ‘साउथ कोरियन’ छात्र! कहा-छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ‘विदेशी छात्रों’ का प्रभावित होना गौरव
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM विजय शर्मा की पहल पर ‘ओमान में बंधक बनी’ भिलाई की बिटिया ‘दीपिका’ मुक्त! मोबाइल पर की बातचीत…VIDEO