ऑनलाइन सट्टा के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ : महाराष्ट्र से 26 सटोरियों धरे गए! ‘दूधवाला-सब्जीवाला’ बनकर पुलिस ने बिछाया था जाल
By : hashtagu, Last Updated : May 4, 2024 | 4:54 pm
- ये पूरा सट्टे का रैकेट करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था। जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी हैं। जिनके जरिए अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए गए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की।
पुणे के फ्लैट में चल रहा था सट्टा कारोबार
दरअसल रायपुर पुलिस लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा था। इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, पुणे के 2 अलग-अलग इलाकों के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में हैं।
पुलिस ने दूधवाला-सब्जीवाला बनकर रेकी की
सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस की टीम को पुणे रवाना किया गया। जहां पर पुलिस कर्मियों ने दूधवाला-सब्जीवाला बनकर फ्लैट की रेकी की। पुलिस एक हफ्ते तक वहां पर रुकी रही। इस बीच पुलिसकर्मी इसी तरह घरेलू कामों के बहाने फ्लैट के अंदर की जानकारी जुटाते रहे। वे इस बात को पुख्ता करते रहे कि जिस फ्लैट में रेड मारना है। वहीं से पूरा सट्टा कारोबार संचालित हो रहा है या नहीं।
फ्लैट के बाहर केवल पब जाने के लिए निकलते थे
पुलिस ने जिन 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो फ्लैट के बाहर सिर्फ पब जाने और पार्टी करने के लिए निकलते थे। इसकेअलावा खाने-पीने और शॉपिंग से जुड़ी सभी चीजें फ्लैट के दरवाजे पर ही ऑर्डर से मंगा ली जाती थी। आरोपियों ने 3 कूक भी रखे हुए थे। जो इन सभी सटोरियों को मनपसंद खाना बनाकर देते थे। यही नौकर बाहर जाकर भी जरूरी चीजें ले आया करते थे।
100 मोबाइल, 81 ATM, 50 सिम और 30 पासबुक जब्त
इस मामले में इन सटोरियों के फ्लैट से 11 लैपटॉप, करीब 100 मोबाइल फोन, 81 ATM, 50 सिम कार्ड, 30 पासबुक, 9 चेक बुक, 2 वाई-फाई और कैल्कुलेटर जब्त किया गया है। जब्त किए गए समान की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए के आसपास है। इस मामले में पुलिस को 30 करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन की जानकारी मिली है। इसके अलावा 1000 से अधिक सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी सामने आई है। इनकी भी डिटेल पुलिस जुटाने में लगी है।
यह भी पढ़ें : जब CM हाउस में ‘विदेशी राजनयिकों’ को विधायक अनुज शर्मा ने सुनाए लोकगीत!