हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों पर भाजपा नेताओं ने जताई खुशी
By : hashtagu, Last Updated : October 8, 2024 | 12:44 pm
उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ”निश्चित रूप से हरियाणा की जनता लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सेवा करने का मौका देने जा रही है। 10 सालों में जो हरियाणा की दशा और दिशा बदली है, उसी का परिणाम यह स्पष्ट रूप से दिखता है। ”
वहीं, जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों से जुड़े रुझानों पर अरुण साव ने कहा, ”मुझे लगता है कि जम्मू कश्मीर में थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है और भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन अच्छा होगा।”
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने तीन दिन पहले ही कहा था कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने वाली है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि अभी-अभी जो निकलकर गए हैं, उनसे पूछना चाहिए कि दो-तीन दिन पहले क्या बयान दिए थे।
हरियाणा के रुझानों पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक मार रही है। लोगों ने फिर से पीएम मोदी और भाजपा पर विश्वास जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे ही हरियाणा प्रचार में जुटे, तभी हमें यकीन हो गया था कि कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है, भाजपा जीत रही है। अभी तक भाजपा इतिहास में सबसे ज्यादा हरियाणा में सीट लेने जा रही है, स्पष्ट बहुमत में दिख रहा है कि भाजपा बिना किसी सहारे के सरकार बनाने जा रही है, बीजेपी हरियाणा के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है। हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हैं, 50 का आंकड़ा बीजेपी छू रही है।
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। वहीं, जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 निरस्त होने के बाद 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शुरुआती रुझान में किए गए दावे गलत साबित हुए: शाजिया इल्मी