रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू (BJP State spokesperson Ranjana Sahu) ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किए गए वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की पाँचवीं किश्त की राशि महिलाओं के खाते में अंतरित किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है। श्रीमती साहू ने कहा कि सत्ता में आते ही प्रदेश सरकार ने अपने वादों पर तेजी से अमल करके देशभर में एक मिसाल कायम की है और यह प्रमाणित किया है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के लोग कहते थे कि महतारी वंदन योजना लागू नहीं होगी, किसी को पैसा नहीं मिलेगा। फिर भाजपा चुनाव जीती तो कांग्रेस को लोग कहने लगे कि पैसा नहीं मिलेगा। महतारी वंदन योजना की पहली एवं दूसरी किश्त देने के बाद भी कांग्रेस पार्टी कह रही थी कि अब अगली किश्त नहीं मिलेगी। उसके बाद भी मिल गई तो कहने लगे कि लोकसभा चुनाव के बाद नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव के बाद भी किश्त मिल गई, लेकिन कांग्रेस के लोग फिर कहने लगे कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह राशि नहीं मिलेगी। वह राशि भी नतीजे आने के बाद प्रदेश की महिलाओं को मिल गई।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि सोमवार, 01 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री साय ने महतारी वंदन योजना की पाँचवीं किश्त सीधे 70 लाख लाभार्थी विवाहित महिलाओं के खाते में अंतरित करके महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के संकल्प को पूर्ण किया है। विधानसभा चुनाव के दौरान व्यक्त किए गए अपने इस संकल्प की पूर्ति करते हुए सत्ता में आने के तीन महीनों के भीतर ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को इस योजना की पहली किश्त जारी की थी जो बिना किसी बाधा के नियमित महिलाओं तक हर महीने पहुँच रही है और प्रदेश की महिलाएँ इस राशि से परिवार, बच्चों की शिक्षा, निवेश आदि में अर्थ-प्रबंधन को सुचारू दिशा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट झलक रहे हैं और प्रदेश सरकार के प्रति अभूतपूर्व जन-विश्वास नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : आरोपी ने ‘नकली होलोग्राम’ की बात स्वीकार की, भूपेश बघेल जनता को ‘शराब घोटाले’ पर जवाब दें-केदार गुप्ता ने दागे सवाल