भूपेश के ‘परिवार’ में BJP की सियासी सेंधमारी! पूर्व CM की ‘भाभी’ हुईं भाजपाई…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 15, 2024 | 7:46 pm
दुर्ग। कांग्रेस में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब जब मतदान के कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में बीजेपी ने भूपेश बघेल के परिवार में बड़ी सेंधमारी की। इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है। इस बार पूर्व सीएम के घर के सदस्य ने ही बीजेपी का दामन थाम लिया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल (Seema Baghel, sister-in-law of former CM Bhupesh Baghel) ने नामाकंन रैली के दौरान बीजेपी का हाथ थाम लिया है।
- दुर्ग संसदीय सीट के लिए उन्होंने बीजेपी में इंट्री (Entry in BJP) ली है। उनके साथ पूर्व सैनिक विपुल साहू, जोगी कांग्रेस के पाटन से चुनाव लड़ चुकी शकुंतला साहू, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनाराम साहू (वर्तमान में भाजपा के सदस्य) के पुत्र सतीश साहू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा। सीएम विष्णुदेव साय मंच पर बीजेपी का गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि दुर्ग लोकसभा की नामंकन रैली में साक्षी बनने सभी यहां पहुंचे हैं। भाजपा प्रवेश करने वाले सभी नेताओं को बहुत-बहुत बधाई। आज पूर्व सीएम बघेल की भाभी ने भी भाजपा प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि आज देश के लिए नरेन्द्र मोदी जरूरी है, जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर साथ चलते हैं। PM मोदी ने 10 साल में देशभर में जो काम किया वह आप सबके सामने हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भाभी अहिवारा नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा बघेल जी माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई। pic.twitter.com/E62jajxZvZ
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 15, 2024
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के ‘झूठ’ पर भाजपा का वार! CM विष्णुदेव साय का ‘VIDEO’ जारी कर पूछा! क्या इसमें किसी समाज का अपमान है?
यह भी पढ़ें : चुनावी रण : ‘बृजमोहन’ की नामांकन रैली में गरजे CM विष्णुदेव! कहा-8 लाख वोटों की लीड से जीतेंगे
यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘भारत विश्वगुरू’ बनने की ओर तेजी से अग्रसर- किरण सिंह देव





