वीर बाल दिवस : CM ‘विष्णुदेव साय’ ने गुरुद्वारा में टेका मत्था! स्कूलों में भी कार्यक्रम…LIVE

By : hashtagu, Last Updated : December 26, 2023 | 2:32 pm

रायपुर। वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सबसे पहले तेलीबांधा गुरूद्वारा (Chief Minister Vishnudev Sai) पहुंचे। जहां उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेककर परिक्रमा की।वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन करने आया हूं।

Vishanudev 00000000

इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे माता सुंदरी पब्लिक स्कूल

  • स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने साहबजादों की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का किया उद्घाटन।
  • Vishanudev 00000000

मुख्यमंत्री ने वीर साहबजादों की तस्वीर पर दीप जलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को किया जा रहा है याद।

  • साय ने कहा कि सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने हार नहीं मानी, इसलिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया। कहीं न कहीं उन्हें देश के इतिहास में जगह नहीं मिली लेकिन हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने देश दुनिया में साहिबजादों को याद रखने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में आज का दिन मनाने का ऐलान किया। साय ने कहा कि इस स्कूल का नामकरण वीर साहिबजादों की माता, माता सुंदरी के नाम पर हुआ है। मेरी बहुत शुभकामनाएं हैं कि ये स्कूल लगातार तरक्की करे।

साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में हमने जो भी वादा किया है, उसे हमारी सरकार पांच साल में पूरा करेगी। इस गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार बनते ही हमने 18 लाख लोगों को मकान देने का निर्णय ले लिया और सुशासन दिवस पर 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : विष्णुदेव साय बोले, शदाणी दरबार अध्यात्मिक शक्ति का केंद्र