CG-विधानसभा सत्र : जमीन के पट्टों को लेकर सदन में BJP-कांग्रेस में छिड़ा वाकयुद्ध!
By : hashtagu, Last Updated : July 22, 2024 | 4:16 pm
जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ये कांग्रेस शासनकाल का मुद्दा है, विधायक के पास जो भी तथ्य हैं हमें उपलब्ध करवाइए हम जांच कर लेंगे। ये सुनकर कांग्रेस के विधायक नाराज हुए। उमेश पटेल ने कहा कि यहां फर्जी साइन की बात है जांच होनी चाहिए कि आखिर साइन कहां से आए।
- भूपेश बघेल भी उठ खड़े हुए उन्होंने कहा कि ये मामला दिसंबर 2018 का है तब हमारी सरकार नहीं थी भाजपा की थी। तो सरकार चाहे किसी की भी हो जांच तो होना चाहिए। डॉ रमन सिंह ने कहा- मंत्री कह चुके हैं कि तथ्य उपलब्ध करवा दीजिए देख लेंगे।
इसके बाद जगदलपुर विधायक किरणदेव ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के बीमा का सवाल उठाया, हालांकि तब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल का समय खत्म होने की वजह से डॉक्टर रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें : जब सदन में भाजपा MLA मोतीलाल साहू ने दागे सवाल! CM विष्णुदेव ने दिए जवाब
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : विधानसभा में ‘बेर’ पर क्यों मचा हंगामा! बलौदाबाजार हिंसा को लेकर वाक युद्ध
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को बनाया प्रदेश की औद्योगिक प्रगति का नया मंत्र
यह भी पढ़ें :आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर के लिए चयनित 40 खिलाड़ियों की सूची जारी