Chhattisgarh : पीएम श्री योजना में 52 नए स्कूलों की मंजूरी! संख्या पहुंची 263…..! पढ़ें, कैसी होगी ‘पढ़ाई’ की सुविधाएं

केंद्र सरकार ने प्रदेश के 52 नए स्कूलों को पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana to 52 new schools) में शामिल कर लिया है।

  • Written By:
  • Publish Date - July 11, 2024 / 05:37 PM IST

रायपुर। केंद्र सरकार ने प्रदेश के 52 नए स्कूलों को पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana to 52 new schools) में शामिल कर लिया है। इस योजना के तीसरे चरण में इन नए स्कूलों को चुना (Chose new schools) गया है। अब तक राज्य के कुल 263 स्कूलों का चयन हो चुका है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएगी।

कक्षा पहली से 12वीं के लिए 47 स्कूलों को मंजूरी

केंद्र सरकार ने प्रदेश के 52 स्कूलों में से पहली से 12वीं तक की 47 स्कूलों और कक्षा 6वीं से 12वीं तक की 5 विद्यालयों को शामिल किया हैं। पीएम श्री के तहत चुने जा रहे इन स्कूल को बेहतर और स्मार्ट स्कूल के रूप में डेवलप किया जाएगा।

पहले चरण में 200 से ज्यादा स्कूल चुने गए थे

छत्तीसगढ़ राज्य में पीएम श्री योजना की शुरुआत 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने किया था। छत्तीसगढ़ राज्य में पहले चरण में 211 शालाओं को पीएम श्री योजना में शामिल किए जाने की मंजूरी मिली थी। स्कूल के विकास के लिए सरकार उन्हें 2-2 करोड़ रुपए भी देगी।

पीएम श्री स्कूल बनेंगे स्मार्ट

पीएम श्री स्कूल अब स्मार्ट स्कूल बनेंगे। इनमें नई शिक्षा नीति के तहत सीखने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। 75% केंद्र और 25% राज्य सरकार के मापदंड पर स्कूल संचालित होंगे। पीएम श्री स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, खेल सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा।

आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम्स भी

विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी और डिजिटल क्लास रूम भी मिलेगा, ताकि उनके शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जा सके। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप और उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

  • पढ़ने-पढ़ाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

कम्प्यूटर लैब, लेबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी पढ़ने-पढ़ाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होगी। ये स्कूल पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप होंगे। चयनित स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे। पर्यावरण के अनुकूल जरूरी काम होंगे।

प्राइमरी के बाद क्रमबद्ध तरीके से मिडिल हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को भी पीएम श्री मॉडल स्कूलों में शामिल करने की तैयारी है। इसमें स्मार्ट क्लास रूम, प्ले ग्राउंड, कम्प्यूटर, लाइब्रेरी के लिए केन्द्र सरकार स्कूल के वर्क प्लान के अनुसार बजट यानी पैसा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों कांग्रेस की बैठक में ‘नेता प्रतिपक्ष’ के कमरे को लेकर मची खींचतान! पूर्व मंत्री ने रखे तर्क…

यह भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम : QR कोड को स्कैन कर जुड़ें अभियान से

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क दुर्घटना में जख्मी!