Chhattisgarh : बजी ‘नगरीय निकाय-पंचायत’ चुनाव की घंटी! जानिए क्या है आयुक्त ‘अजय सिंह’ का फरमान
By : madhukar dubey, Last Updated : August 14, 2024 | 7:20 pm
रायपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह (State Election Commissioner Ajay Singh) ने प्रदेश में नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतीराज (Urban bodies and three-tier Panchayati Raj) संस्थाओं के आगामी आम निर्वाचन के लिए विधि अनुसार परिसीमन तथा आरक्षण की कार्यवाही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज नवा रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवों की बैठक लेकर आम निर्वाचन के लिए शासन स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
- समीक्षा बैठक में तीनों विभागीय सचिवों ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को बताया कि स्थानीय निकायों में आम निर्वाचन को लेकर प्रारंभिक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। शासन स्तर पर अपेक्षित सभी कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण कर लिए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अंबलगन पी., नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे समीक्षा बैठक में शामिल हुए। राज्य निर्वाचन आयोग की उप सचिव डॉ. नेहा कपूर और आलोक श्रीवास्तव भी बैठक में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :क्या ‘छत्तीसगढ़’ में इसके बहाने BJP का ‘चुनावी’ ब्लूप्रिंट ?… शिवप्रकाश के दौरे के मायने
यह भी पढ़ें :X Story : भूपेश के ‘बयान’ पर क्यों ‘महेश गागड़ा’ ने कहा-पत्थर पर ‘सिर’ पटकने से पत्थर नहीं फूटता ! मान्यवर
यह भी पढ़ें :हर घर तिरंगा अभियान : स्वतंत्रता दिवस पर ‘तिरंगे’ के साथ लगाएं प्रोफाइल पिक्चर
यह भी पढ़ें :राष्ट्रवाद की अखंड जनजागृति क्रांति में ‘भाजपा’ को छत्तीसगढ़ में मिल रहा अपार जनसमर्थन
यह भी पढ़ें : बेहद सरल सहज व्यक्तित्व के धनी ‘दिलीप सिंह जूदेव’ हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे जिंदा-विष्णुदेव साय