भाजपा ने 7 महीने में एक ईंट भी नहीं रखी- महंत
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र (Chhattisgarh Assembly Monsoon Session) के पहले दिन बलौदाबाजार हिंसा के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा (There was a lot of uproar between the parties and the opposition.) हुआ। विपक्ष ने इस पर काम रोको प्रस्ताव लाने की मांग की। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि ये स्थगन स्वीकार करने लायक नहीं है, क्योंकि इसकी न्यायिक जांच चल रही। इसके बाद भूपेश बघेल ने चर्चा की मंजूरी देने के लिए नियम पढ़कर भी सुनाया।
वहीं शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने मंत्रियों के अयोध्या दौरे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अभी बेर का सीजन ही नहीं है, न शिवरीनारायण और न रायपुर में बेर मिल रहे तो कहां से लेकर अयोध्या गए। बीजेपी के सदस्यों ने इस पर हंगामा कर दिया।
राजेश मूणत सहित अन्य भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई। राजेश मूणत ने कहा कि जनता ने आपको बता दिया छत्तीसगढ़ में क्यों हारे। पलटवार करते हुए महंत बोले- इसीलिए अयोध्या, प्रयागराज हारे हैं आप लोग।
यह भी पढ़ें : आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर के लिए चयनित 40 खिलाड़ियों की सूची जारी