निकाय चुनावी दंगल : बाकी तो फाइनल के कगार पर ‘रायपुर मेयर प्रत्याशी’ चयन में क्यों फंसा पेंच
By : madhukar dubey, Last Updated : January 26, 2025 | 11:47 am
- लेटलतीफी से अब चर्चा है कि राजधानी रायपुर से महापौर की उम्मीद्वार मीनल चौबे का नाम पैनल में फंस गया है। कुछ दिग्गज नेताओं ने बैठक में उनके नाम का विरोध किया है। दरअसल रायपुर नगर निगम में पिछले तीन बार से कांग्रेस सत्ता में काबिज है। इस लिहाज से इस बार भाजपा किसी भी शर्त में सत्ता में रहते हुए निगम की सत्ता गंवाना नहीं चाहती इसलिए वह सभी से राय मश्विरा कर ही नामों की घोषणा करेगी। बताया गया है कि रायपुर निगम महिला के लिए आरक्षित होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का मेयर का सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा था लेकिन जिस तरह से लगातार समीकरण बदलते गए और फिर सामान्य महिला में ओबीसी को टिकट देने की बात चली इसके बाद से मामला उलझता गया। इसके बाद से शताब्दी पांडेय, विश्वदिनी पांडेय और लक्ष्मी वर्मा के साथ ममता साहू के नाम भी दावेदारों के पैनल में जुड़ गए।
शाम से देर रात तक जारी होती रही सूची
दूसरी ओर भाजपा ने अधिकांश नगर निगम, पालिका और नगर पंचायतों के पार्षदों और अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 80 फीसदी निकाय और पंचायतों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : CG-निकाय चुनाव : कांग्रेस के 32 प्रत्याशियों के नाम घोषित, सचिन पायलट बाकी बचे नाम करेंगे फाइनल