रायपुर। भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। जिसे लेकर कांग्रेस भाजपा पर निशाने साध रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कहा कि यह कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश का हिस्सा है। ऐसे में अब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव (Chief Minister Vishnudev Sai) ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। पुलिस द्वारा सोच समझकर कार्रवाई की गई है। विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े से पूछताछ क्यों नहीं हुई है. बघेल ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। इस मामले में विधिक सलाह लेंगे और राजनीतिक कदम भी उठाएंगे।
विधायक देवेंद्र को रायपुर जिला जेल में रखा जाएगा। कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस देवेंद्र यादव को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में देवेंद्र यादव के समर्थक नारेबाजी करते रहे. देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हिंसा हुई थी।
यह भी पढ़ें : कावड़ यात्रा में ‘विष्णुदेव संग रमन सिंह’ का मंत्रोच्चार गूंजित ! साथ में मूणत…इधर ‘बृजमोहन-मंत्री टंकराम भी निकले
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : बारिश तो कहीं ‘रिमझिम’ फुहारें! अब तक 793.4 मिमी वर्षा