रायपुर। कोयला घोटाले में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) की उप सचिव सौम्या चौरसिया के जमानत याचिका (Bail plea of soumya chaurasia) पर आज कोर्ट फैसला देगा। 16 महीनों से कोल स्कैम में जेल में बंद राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत सेकंड बेल एप्लिकेशन (दूसरी जमानत याचिका) पर आज फैसला सुनाया जाएगा । इस मामले पर 12 अप्रैल को चौरसिया की जमानत याचिका पर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।
इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
ED ने इस मामले में सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल, IAS समीर बिश्नोई, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किया था। ED का आरोप है कि ये स्कैम करीब पांच सौ करोड़ रुपए का था। इस लेवी से हासिल राशि से चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गईं, जिनमें कई बेनामी भी हैं।
ED के प्रतिवेदन के बाद EOW कोयला घोटाले केस में जांच कर रही है। EOW ने इस केस से जुड़े 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है। इस मामले EOW रायपुर की टीम सेंट्रल जेल में बंद निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया और IAS रानू साहू पूछताछ कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में खिलने वाला है कमल : मोहन यादव