वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, विमान ईंधन सस्ता

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder) के दाम बढ़ा दिए, जबकि विमान ईंधन की कीमतों में कटौती की गई है।

  • Written By:
  • Updated On - September 1, 2024 / 04:39 PM IST

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder) के दाम बढ़ा दिए, जबकि विमान ईंधन की कीमतों में कटौती की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये महंगा (LPG cylinder costlier by Rs 39) हो गया। अब यह 1,691.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले 1 अगस्त को इसकी कीमत में 6.50 रुपये की मामूली वृद्धि की गई थी। इसी प्रकार कोलकाता में वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 38 रुपये बढ़कर 1,764.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये और चेन्नई में 38 रुपये महंगा हुआ है। दोनों महानगरों में इनकी कीमत क्रमश: 1,644 रुपये और 1,855 रुपये हो गई है।

वहीं, आम लोगों द्वारा घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत इस साल 9 मार्च से स्थिर है। इनकी कीमत 9 मार्च को 100 रुपये घटाई गई थी। फिलहाल, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

विमान ईंधन के दाम रविवार से घटाये गये हैं। इससे यात्रियों को विमान किराये में राहत की उम्मीद है। दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 4.495.50 रुपये (4.59 प्रतिशत) कम होकर 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले लगातार दो बार दाम बढ़ाये गये थे। अगस्त में इसकी कीमत 97,975.72 रुपये किलोलीटर थी। मुंबई में विमान ईंधन 4,217.56 रुपये सस्ता होकर 87,432.78 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। कोलकाता में इसकी नई कीमत 96,298.44 रुपये और चेन्नई में 97,064.32 रुपये प्रति लीटर है।