आज से ट्रेन सफर महंगा, आधार जरूरी; पैन, गैस सिलेंडर में बदलाव

इस बदलाव से बॉट्स और फर्जी एजेंट्स की धांधली पर रोक लगेगी, जिससे सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाना आसान होगा।

  • Written By:
  • Publish Date - July 1, 2025 / 12:14 PM IST

Train Journey: आज से भारतीय रेल यात्रियों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। यात्रियों को IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करके, आधार वेरिफाइड यूजर्स को OTP मिलेगा। इसके साथ, तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा। इस बदलाव से बॉट्स और फर्जी एजेंट्स की धांधली पर रोक लगेगी, जिससे सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाना आसान होगा।

दूसरी तरफ, पैन कार्ड के लिए आधार अब अनिवार्य कर दिया गया है। 1 जुलाई 2025 से, पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आधार का होना जरूरी होगा। इससे टैक्स चोरी पर नियंत्रण लगेगा। इसके साथ ही, आधार लिंक करने पर पैन कार्ड तुरंत और आसानी से जारी हो जाएगा।

UPI ट्रांजैक्शन में भी बदलाव हुआ है। अब पेमेंट करते वक्त सिर्फ असली रिसीवर का नाम दिखेगा, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड और गलत नंबर पर पैसे ट्रांसफर को रोका जा सकेगा। इसके अलावा, MG मोटर इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 1.5% तक का इजाफा किया है। और अच्छे खबरें भी हैं, क्योंकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹58.50 तक घट गई है।