रायगढ़ तमनार में हिंसा के आरोप पर कांग्रेस जांच टीम रवाना
By : hashtagu, Last Updated : December 29, 2025 | 4:24 pm
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार इलाके में कोयला खनन परियोजना (coal mining project) के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी ने जांच के लिए विशेष टीम रवाना की है। इस कदम को ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हालात बिगड़ने और पुलिस के साथ टकराव के बाद उठाया गया है।
शनिवार को तमनार में कोयला ब्लॉक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जो पथराव, पुलिस-ग्रामीण झड़प और वाहनों में आग लगाने तक पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और माहौल तनावपूर्ण रहा।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने रायगढ़ घटनाक्रम की जांच के लिए 9 सदस्यीय समिति बनाई है। इस समिति का नेतृत्व पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू करेंगे और इसमें अन्य नेताओं और विधायकों को भी शामिल किया गया है। समिति तमनार पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मिलने, हिंसा की वजह जानने और आगे की रणनीति तय करने का काम करेगी।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वह तमनार में हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच चाहती है और स्थानीय ग्रामीणों के मुद्दों को सुनना चाहती है। पार्टी का आरोप है कि जनसुनवाई और परियोजना प्रक्रिया में लोगों की शिकायतों को सही तरीके से नहीं लिया गया, जिससे नाराजगी बढ़ी और हालात बिगड़े।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कहना है कि उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कदम उठाए हैं और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज मुहैया कराया गया है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना से उनके जमीन, जंगल और आजीविका को नुकसान होने का डर है और यही वजह से वे विरोध कर रहे थे।
अब कांग्रेस की जांच टीम तमनार में पूरे घटनाक्रम का ड्राफ्ट तैयार करेगी और उसकी रिपोर्ट राज्य नेतृत्व को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर पार्टी आगे की राजनीतिक और विधिक कार्रवाई तय करेगी।
तमनार में शासन-प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ की गई बर्बरता पर चर्चा करेंगे। pic.twitter.com/7zyY5Mn1UK
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) December 29, 2025




