कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग करने की मंजूरी दी

By : hashtagu, Last Updated : July 21, 2024 | 5:48 pm

ओडिशा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Odisha Pradesh Congress Committee) को भंग किए जाने की खबर सामने आ रही है। कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC. Venugopal) की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है।

  • केसी. वेणुगोपाल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूर्ण रूप से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

भंग की गई कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी, उसके पदाधिकारी और कार्यकारी समिति, जिला, ब्लॉक, मंडल कांग्रेस समितियां, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ शामिल हैं। आगे कहा गया है कि नए डीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति होने तक मौजूदा डीसीसी अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : सर्वदलीय बैठक में उठी नीट, ‘नेम प्लेट’ और विशेष राज्य के दर्जे की मांग