कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने पंजाब में फैलाया क्लेश, चन्नी को करना चाहिए मंथन : मनजिंदर सिंह सिरसा

By : hashtagu, Last Updated : May 25, 2024 | 8:22 pm

जालंधर, 25 मई (आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Former Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भी पंजाब आते हैं, तो वह क्लेश डालकर चले जाते हैं। कांग्रेस नेता चन्नी के इस बयान पर भाजपा का पलटवार सामने आया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने जिस तरह का बयान दिया है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में क्लेश फैलाना कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री का काम रहा है। जब-जब इनके नेता पंजाब गए, तब-तब गुरुद्वारा को क्षति पहुंचाई गई और बेकसूर सिखों को मारा गया।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने किसानों से लेकर करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने और वीर बाल दिवस मनाने को लेकर, ऐसे हजारों काम किए हैं। वहीं कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने केवल और केवल पंजाब में क्लेश फैलाकर अपनी सियासत की रोटियां सेकी हैं। कांग्रेस ने पंजाब को नशे में ढकलने से लेकर जवानी को तबाह करने का काम किया है। चरणजीत सिंह चन्नी को इसपर मंथन करना चाहिए।