छत्तीसगढ़। (Congress state spokesperson RP Singh) कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह के घर ED की जांच पूरी हो गई। सुबह से लेकर लगातार उनके घर में पूछताछ ईडी ने की। इसके बाद रात को उनको ईडी ने उन्हें अपने गिरफ्त में लिया। इनको कार से ईडी कार्यालय लाया गया। इसके पूर्व जैसे ही विधायक विकास उपाध्याय को पता तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने ईडी की कार को रोक लिया। जहां उनकी ईडी के अफसरों से बहसबाजी हुई। उनका कहना था, उन्हें अकेले मत ले जाइए। हम भी इनके साथ चलेंगे।
बहरहाल, काफी देर तक बात होने के बाद ईडी को ले जाने दिया। फिर वे अपने समर्थकों के साथ ईडी कार्यालय भी गए। जहां, ईडी के अफसरों से कार्यालय में बात की। कहा, आप लोगों ने कहा था, कि उन्हें एक घंटे में छोड़ देंगे। फिर क्यों नहीं जाने दे रहे हैं।
इसके पूर्व वहां पहले से ही कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर के सामने विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ धरने पर सुबह से ही बैठे थे। ऐसे में कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बीच ईडी ने किसी तरह आरपी सिंह घर से निकाला। फिर उन्हें कार से ईडी कार्यालय लाया गया।