कांग्रेस का गौ सत्याग्रह : भूपेश ने ‘गौठानों’ के बंद होने पर सरकार को घेरा ! इधर भाजपा ने कहा-ये कर रहे नौटंकी
By : hashtagu, Last Updated : August 16, 2024 | 4:01 pm
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के PCC चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में गायों की मौत और आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर प्रदेशस्तरीय गौ सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेसी गायों को लेकर कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं एसडीएम कार्यालय ले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साय सरकार ने गौठानों को बंद कर दिया है, जिससे मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। पाटन में SDM कार्यालय में मवेशियों को सौंपा गया।
भूपेश बघेल ने कहा कि ने कहा कि SDM मवेशियों के लिए चारा और हमारे खेतों की रखवाली की व्यवस्था करे। कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जगह SDM कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में मवेशियों को सौंप रहे हैं। किसानों के खेत में फसलें लहलहाने लगी हैं। ऐसे में समय पर आवारा मवेशियों को रखने के लिए सुविधाएं नहीं की गई, तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : गुप्त रूप से ACB की बड़ी कार्रवाई! 200 अफसरों और पुलिस के साथ 4 राज्यों में छापेमारी
यह भी पढ़ें :स्वदेशी मेले का ब्रोशर लांच! CM विष्णुदेव से मिला प्रतिनिधिमंडल
यह भी पढ़ें :कोयला घोटाला : छत्तीसगढ़ ACB का निलंबित IAS समीर विश्नोई के ससुराल में छापा