रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) को आज शाम तक ब्लॉक कमेटी में टिकट दावेदारी (Ticket Claim) करने का मौका दिया गया था। ऐसे में सिर्फ रायपुर की 4 विधानसभा सीटाें पर 92 नेताओं ने अपना-अपना दावा ठोंका है। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर दक्षिण में 36, रायपुर ग्रामीण में केवल 9, रायपुर उत्तर से 33 और पश्चिम से 14 दावेदारों के आवेदन आए हैं।
– इसी लिस्ट से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें DCC यानी जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
– 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
– 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी।
– जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर PCC यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।
– 31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी नामों का पैनल पीसीसी को देगी।
– 3 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, उसमें पहले लिस्ट निकालने के लिए एक्सरसाइज होगी।
– 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज देंगे।
– सितंबर के पहले सप्ताह में या 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Assembly Elections : कांग्रेस के दावेदारी के लिस्ट पर ‘भूपेश बघेल’ कह गए बड़ी बात!