मोहला-मानपुर। धान खरीदी (Purchased paddy) को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Badge) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए एकमुश्त किसानों के खाते में देने के वादे को लेकर चुनौती दी है. मोहला मानपुर में बैज ने कहा, किसी किसान के खाते में एकमुश्त 3100 रुपए दे रहे हो या काउंटर लगाकर किसानों को एकमुश्त राशि दे रहे हो तो मुझे मुख्यमंत्री बता दें. यदि दे रहे हैं तो जो सजा देंगे मैं उसके लिए तैयार हूंं।
यह भी पढ़ें : निमाड़ के संत सियाराम बाबा नहीं रहे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताया