डिप्टी CM अरुण साव ने नई दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर ‘कपिल देव’ से की मुलाकात…कह गए बड़ी बात
By : hashtagu, Last Updated : August 29, 2024 | 9:44 pm
रायपुर. 29 अगस्त 2024. उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत को पहला वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान तथा प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कपिल देव (Kapil Dev, President of Professional Golf Tour of India) से सौजन्य मुलाकात की। नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव इन दिनों नई दिल्ली के प्रवास पर हैं। उन्होंने विगत 27 अगस्त को नई दिल्ली के द्वारका स्थित राज्य के ट्राइबल यूथ हॉस्टल का निरीक्षण कर वहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात की थी। साव ने इस दौरान उनसे चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई और हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली थी। उन्होंने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ निवास का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया था। उप मुख्यमंत्री श्री साव अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य से जुड़े विषयों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज-अम्बेडकर अस्पताल के प्रबंधन की बैठक! स्वास्थ्य मंत्री ‘श्याम बिहारी’ ने दिए ये बड़े निर्देश