रायपुर। कल संसद में अंतरिम बजट पूरा हुआ। इसमें मोदी सरकार ने भारत को सन 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की नींव रखने जैसे बजट रखा। इन सबके बीच डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने आज अपने एक्स पर रेलवे मंत्री का विडियो पोस्ट (Railway Minister’s video post on X) किया। जिसमें वे बता रहे हैं कि 2014 से पहले कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ को रेलवे की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मात्र 311 करोड़ रुपए ही मिलते थे। लेकिन जब से मोदी जी की सरकार केंद्र में हैं। तब से कांग्रेस से कई गुना धनराशि छत्तीसगढ़ में रेलवे की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आवंटित की जा रही है।
नये भारत का नया छत्तीसगढ़!
भाजपा की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम छू रही है।
देश के यशस्वी पीएम आदरणीय श्री @narendrmodi जी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने रेलवे के लिए छत्तीसगढ़ को लगभग ₹7000 करोड़ की अनमोल सौगात दी है।#TabhiTohSabModiKoChunteHai pic.twitter.com/p3MnzohTvb
— Arun Sao (@ArunSao3) February 2, 2024
यह भी पढ़ें : घायल जवानों से मिले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा