डिप्टी CM विजय शर्मा बोले, भूपेश का 29 नक्सलियों के ‘मारे जाने’ को फर्जी बताना, बस्तर के ‘जवानों’ का अपमान…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 17, 2024 | 2:45 pm
- विजय शर्मा ने कहा, भूपेश बघेल का बयान बहुत दुखद है। और मैं नि:संदेह इस बात को कहना चाहता हूं। जब तक कांग्रेस की सरकार ही उस समय नक्सली घटनाओं अधिक हो रही थी। आज भूपेश बघेल कह रहे हैं कि नक्सलियों का इनकाउंटर फर्जी है, लेकिन मैं जो दो जवानों से मिलकर आया हूं, जिनकाे गोली लगी है, क्या वह फर्जी है। सभी नक्सली सारे के सारे वर्दीधारी थे, क्या ये गलत है। उनके पास एसएलआर, एनसांस, एके-47 बरामद हुए है। क्या ये गलत है। उन्होंने कहा इस तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश पूरी तरह से गलत है।
उन्होंने कहा-भूपेश जी ने अपने कार्यकाल में 250 सड़कों के बनाने का कभी ध्यान नहीं दिया। पुल-पुलिया बनाने का ध्यान नहीं दिया। कहा-न ही नक्सली आपरेंशस में ध्यान नहीं दिया और जब भाजपा के कार्यकर्ताओं और आम आदमी की हत्या होती रही तो आप घडि़याली आंसू बहाते रहे। आज भूपेश बघेल इस तरह की बात कर रहे हैं। ये बहुत ही दुर्भाग्यजनक है, बिल्कुल ऐसा नहीं होना चाहिए। और हर बार नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से ही निपटा जाएगा। कहा-जब हत्याएं होती हैं तो तब भूपेश जैसे लोग कहां होते हैं। कम से कम भूपेश को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए। क्योंकि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं।
- विजय शर्मा ने कहा, जिस तरीके से राहुल गांधी ने बिलासपुर में झीरम के संदर्भ में कहा था उसे सभी जानते हैं। यही भूपेश बघेल ने कहा था, झीरम के सबूत मेरे जेब में रखें हैं। 5 साल सीएम रहने के बावजूद भूपेश की जेब से उनका सबूत नहीं निकल पाया। क्या, भूपेश बघेल अपने जेब से सबूत निकालते क्यों नहीं।
विजय शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, पाकिस्तान में जब सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था, उस समय भी यही लोग सवाल उठा रहे थे। ये तो पूरी श्रृंखला काम करते हैं, भूपेश बघेल से लेकर राहुल गांधी तक। उस वक्त भी राहुल गांधी ने सैनिकों पर प्रश्न उठाया था। बाद में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बालाकोट में जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, उसकी योजना है।, इमरान के बयान के बाद लोगों को ध्यान आया कि जो बालाकोट में हुआ था, वह सही था। कहा-यानी जब बाहर के लोग जब मानेंगे तब ही ये लोग मानेंगे, अपने देश की नहीं मानेंगे। कहा, जब अपना जवान कहता है कि जब किया तो ये नहीं मानेंगे।
- कहा–भूपेश बघेल को बस्तर के जवानों से माफी मांगनी चाहिए। बस्तर फाइर्टस के जवानों और इनको सीआरपीएफ, बीएसएसएफ के जवानों से भी माफी मांगनी चाहिए। अगर ये माफी नहीं मांगेंगे तो जनता इसकाे याद रखेगी। यही कांग्रेस है जब कश्मीर से 370 धारा हटी तो कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी। आज लोग वहां रात में 9 से 12 फिक्चर देखने जा रहे हैं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प शक्ति है। और प्रधानमंत्री के संकल्प शक्ति का लाभ सबको मिले यही हमारा लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ये उम्मीदवार अपने राजनीतिक विरासत को बचाने की करेंगे कोशिश