चेन्नई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने सोमवार को कहा कि द्रमुक और कांग्रेस नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। तमिलनाडु के नमक्कल में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के.पी. रामलिंगम के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक की – चाहे वह हिंदू, ईसाई, मुस्लिम, यहूदी या पारसी हो – नागरिकता नहीं छिनेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने अपने वादे के मुताबिक तीन तलाक को खत्म कर दिया। किसी भी महिला के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को हर मोर्चे पर आगे बढ़ाया है और कहा कि भाजपा सभी वर्गों के समावेशी विकास के पक्ष में है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेताओं के ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ का निमंत्रण ठुकराने पर……ये बोले रॉबर्ट वाड्रा
यह भी पढ़ें :राहुल गांधी को PM बनाने ‘मुंगेरी लाल’ की तरह ‘सपने’ देख रही है कांग्रेस! रंजना साहू का पलटवार
यह भी पढ़ें : राजस्थान के कोटा में विवाहित महिला से सामूहिक दुष्कर्म, सात गिरफ्तार