राजनांदगांव/रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन (Assembly level workers conference) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल के खिलाफ हुंकार भरी, स्थानीय शिवनाथ वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि 5 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा और समझा है कि किस तरह से कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट रही थी। 2000 करोड़ रूपए के शराब घोटाले के अलावा कोयला परिवहन घोटाला, प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना में हजारों करोड़ का घोटाला, माइंस घोटाला, गोबर घोटाला, रेत घोटाला, गोठान घोटाला, पी.एस.सी. घोटाला, डी.एम.एफ. फंड घोटाला, आवास घोटाला, राजस्व घोटाला, आदि ऐसे कई घोटाले के माध्यम से भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की महतारी को चारों ओर से लूटा है।
प्रदेश के 24 लाख 72 हजार किसानों को धान खरीदी की अंतर की राशि 3716 करोड़ रूपए का भी भुगतान कर दिया गया है। इसके साथ ही किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस भी दे दिया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रूपए में तेंदुपत्ता खरीदी की भी घोषणा प्रदेश कि भाजपा सरकार ने कर दी है। 18 लाख गरीब परिवारों का पक्का आवास बनाने का वादा किया था, सभी घोषणाओं को हमने अपने कार्यकाल में मात्र 100 दिन में मूर्त रूप दिया है। श्री साय ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मोदी गारंटी के तहत की गई सभी घोषणाएं पूरी होगी, इसलिए आने वाले चुनाव में मोदी जी का कंधा मजबूत करने के लिए श्री साय ने इस बार 400 पर के नारे भी लगवाए।
इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के कई संभागीय कार्यालय को दुर्ग स्थानांतरित कर दिया, और 5 वर्ष में राजनांदगांव का शोषण एवं दोहन करते रहे। इसलिए ऐसे झूठ बोलने वाले नेता को यहां से खदेड़ने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित हो जाएं और अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस की कार्यगुजारी को अवश्य बताएं, ताकि 26 अप्रैल को कमल फूल में जनता वोट देकर मोदी जी के सपने को साकार कर, मोदी जी उज्वल भारत का निर्माण कर सके।
आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में सर्वाधिक महिलाओं की उपस्थिति रही, सभी महिलाओं ने जोश खरोश के साथ मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, दोनों हाथ उठाकर अभिनंदन किया और महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सभी ने धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका : BJP में कांग्रेस के ‘पूर्व मंत्री’ सहित 500 लोगों की मेगा इंट्री
यह भी पढ़ें : चुनावी जंग : कांग्रेस ‘डूबता’ जहाज है, भूपेश ने इस ‘जहाज’ में बड़े-बडे ‘छेद’ कर दिए-शिवरतन शर्मा
यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : बृजमोहन का ‘सचिन पायलट’ पर सियासी मास्टर स्ट्रोक! कहा-कांग्रेस वो तिल है, जिसमें ‘तेल’ ही नहीं बचा