ईओयू ने आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

By : hashtagu, Last Updated : December 9, 2022 | 4:25 pm

पटना, 9 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा Amit Lodha)  के खिलाफ कथित तौर पर एक फिल्म निर्माण कंपनी से धन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। ईओयू के एडीजीपी नय्यर हसनैन खान के मुताबिक, एक प्रोडक्शन कंपनी ने अमित लोढ़ा की किताब पर आधारित खाकी नाम से एक वेब सीरीज बनाई है और उनकी पत्नी के बैंक खाते में पैसा आया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक लोढ़ा पर संघ लोक सेवा आयोग कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही लोढ़ा ने किताब लिखने से पहले पुलिस मुख्यालय से अनुमति नहीं ली थी और इसके कंटेंट को वेब सीरीज में इस्तेमाल किया गया।

जांच के दौरान सामने आया कि लोढ़ा ने प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे स्टोरीटेलर्स और नेटफ्लिक्स से पैसे लिए थे।

वेब सीरीज खाकी 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की जीवनी पर आधारित है, जब वह नक्सल प्रभावित शेखपुरा जिले में एसपी के रूप में तैनात थे। शेखपुरा में जब उन्होंने एसपी का पदभार संभाला था तब आपराधिक गतिविधियां चरम पर थीं और जिले को अपराध मुक्त बनाया था।