रायपुर। श्रीरामलला दर्शन योजना (Sri Ram Lalla Darshan Scheme) की पहली ट्रेन 7 फरवरी (First train 7 february) से चलेगी। इसके जरिए राज्य सरकार करीब 20 हजार लोगों को दर्शन कराएगी। यह योजना मोदी की गारंटी में शामिल थी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने दी। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम विराजित हो रहे हैं। हमारी गारंटी के तहत हम छत्तीसगढ़ से लोगों को अयोध्या भेजेंगे। 7 फरवरी को पहली ट्रेन छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना होगी।
योजना के लिए आवेदन करने के लिए, छत्तीसगढ़ के लोगों को अपने ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्रों की जांच के बाद, पात्र श्रद्धालुओं को टिकट और यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में 55 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को यह सुविधा दी जाएगी।
विश्वनाथ बाबा के दर्शन के साथ गंगा आरती में भी हो सकेंगे शामिल
कैबिनेट बैठक में तय किया गया है कि यात्रा अयोध्या धाम तक ही होगी। हालांकि इसके साथ ही वाराणसी में एक दिन का रात्रि विश्राम होगा। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर, कॉरिडोर और गंगा आरती का दर्शन का लाभ भी यात्रियों को मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी गई! अविश्वास प्रस्ताव में हारे