हरिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच झड़प का नया वीडियो आया सामने, रिंकू सिंह ने ऐसे संभाला मामला

By : dineshakula, Last Updated : September 24, 2025 | 12:33 pm

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान हरिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच हुई तीखी बहस का नया वीडियो सामने आया है, जिससे पूरे विवाद की तस्वीर और भी साफ हो गई है। यह झड़प उस समय शुरू हुई जब शुभमन गिल ने हरिस रऊफ की ओवर की आखिरी गेंद पर जोरदार पुल शॉट लगाया। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अभिषेक शर्मा ने मौके का फायदा उठाते हुए रऊफ को तीखी बात कह दी।

हरिस रऊफ ने भी जवाब देने में देर नहीं की और बात बिगड़ने लगी। मामला तब और गर्म हो गया जब शुभमन गिल भी बीच में कूद पड़े। हालांकि ऑन-फील्ड अंपायर्स ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया और खिलाड़ियों को अलग किया।

हालांकि अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें दिखता है कि विवाद यहीं नहीं रुका। क्योंकि यह ओवर की आखिरी गेंद थी, तो टीवी ब्रॉडकास्ट सीधे विज्ञापन पर चला गया था। लेकिन वीडियो में दिखा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह मैदान पर पानी लेकर पहुंचे और उन्होंने गिल को पीछे खींचकर झगड़ा बढ़ने से रोक दिया। रिंकू ने दोनों ओपनर्स को कुछ रणनीतिक निर्देश भी दिए।

इसी दौरान हरिस रऊफ का एक और विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए भारतीय दर्शकों की हूटिंग का जवाब एक उंगली से “0-6” दिखाकर देते हैं। यह इशारा पाकिस्तान के उस झूठे दावे की ओर था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद छह भारतीय फाइटर जेट मार गिराने की बात कही थी। यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और भारतीय फैंस ने रऊफ को जमकर ट्रोल किया।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/5 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ T20I में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 47 रन बनाते हुए 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जिससे भारत को आसान जीत मिली।